¡Sorpréndeme!

Yogi Adityanath on Namaz: योगी आदित्यनाथ पर कैसे भड़के Asaduddin Owaisi | AIMIM | वनइंडिया हिंदी

2025-04-01 11 Dailymotion

Yogi Adityanath on Namaz: योगी आदित्यनाथ(Yogi adityanath) के नमाज को लेकर दिए बयान पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)और रामगोपाल यादव (Ramgopal yadav)की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने नमाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क चलने के लिए होती है और लोगों का अनुशासन का पालन करना चाहिए। ईद के दिन यूपी में सड़कों पर नमाज पर रोक पर सीएम योगी आदित्यनाथ थ(Yogi adityanath) ने ये बात कही। इस पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की इजाजत है। कांव़ड़ यात्रा निकाली जाती है, अभी RSS की परेड हुई थी। जो हवा में उड़कर की गई। हर धर्म का त्योहार सड़क पर होता है तो फिर हमें इजाजत क्यों नहीं ।आपको मुस्लिम धर्म से तकलीफ क्यों हो रही है।

#yogiadityanathonnamaz #CMYogi #CMYogiIntyerview #CMYogiSpeech #CMYogionmuslim #shrikrishnajanmabhoomi

~CO.360~HT.408~ED.105~